किसान भाइयों इस समय लहसुन की पत्तियों में पीलापन दिखाई दे रहा है। यह पीलापन विभिन्न कारणों से हो सकता है। जैसे फफूंदी जनित रोगों द्वारा। रस चूसक कीटों द्वारा एवं खाद एवं उर्वरकों की कमी के कारण। इसके नियंत्रण के लिए सर्वप्रथम अपनी फसल की निगरानी करें रोग एवं कीटों का निरीकक्षण करें। एवं इनकी जांच कर इनका उपचार करें। साथ ही पानी में घुलनशील उर्वरक NPK 19:19:19 @ 75 ग्राम एवं सूक्ष्म पोषक तत्व @ 15 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करें।
Lahsun me pilapan kaise dur kare
Tags:
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Write comment