I Amistar top fungicide uses in hindi - Malwa ki kheti

Amistar top fungicide uses in hindi

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं सिजेंटा कंपनी के एक बहुत ही पापुलर फंगीसाइड के बारे में जिसका बाजार में व्यापारिक नाम एमिस्टार टॉप चलता है

आज बात करेंगे इसके केमिकल कंटेंट के बारे में 

इसके काम करने के तरीके के बारे में

 इसका उपयोग की जाने वाली प्रमुख फसलों के बारे में

इसका उपयोग कौन-कौन से रोग में किया जा सकता है

इसके प्राइस के बारे में

इसके प्रति एकड़ खर्च के बारे में

 तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं  सबसे पहले बात करते हैं इसकी रासायनिक संरचना के बारे में तो इसमें जो केमिकल चलता है वह
एज़ोक्सिस्ट्रोबिन, डाइफ़ेनोकोनाज़ोल
Azoxystrobin 18.2%+ difenoconazol11.4%sc

 जोकि एस सी फॉर्म में आता है

एमिस्टार टॉप फंगीसाइड सिजेंटा कंपनी का एक बहुत ही प्रभावशाली प्रोडक्ट है यह एक broad-spectrum फंगीसाइड है कहने का मतलब यह कि यह सभी प्रकार के फफूंद की रोकथाम के लिए उपयोग किया जाता है यह सभी प्रकार के फंगस को बहुत ही प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है यह एक बहुउपयोगी अंतर प्रवाही फफूंद नाशक है यह फसलों में छिड़काव के बाद  अपना बहुत ही अच्छा परिणाम दिखाता है यदि आप की फसल किसी भी प्रकार के फंगस से प्रभावित होती है और ऐसे समय पर यदि आप  amistar top फंगीसाइड का इस्तेमाल आप की फसलों पर करते हैं तो  आपकी फसलों को फंगस से सुरक्षित करते हुए फसलों में  हरापन लाता है फसलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने की क्षमता भी रखता है एक बार इसके स्प्रे करने पर लगभग 20 से 25 दिनों तक आप की फसलों पर किसी भी प्रकार का फंगस अटैक नहीं होने देता है




बात करें इसको आप कौन-कौन से फसलों पर उपयोग कर सकते हैं तो मुख्य रूप से आलू प्याज लहसुन मिर्च टमाटर तथा सभी प्रकार की सब्जी वर्गीय और दलहनी तिलहनी फसलों पर इसका उपयोग कर सकते हैं

इसका उपयोग आप सभी प्रकार के फफूंद जनित रोगों में कर सकते हैं जैसे रुक्ष रोग, चूर्ण फफूंदी रोग,  अगेती अंग मारी(early blight),  late blight, मृदुरोमिल रोग आदि सभी प्रकार के रोगों पर आप इसका  स्प्रे कर सकते हैं

एमिस्टार टॉप फंगसाइड की विशेषताएं:
क्रांतिकारी व्यापक स्पेक्ट्रम प्रतिरोध प्रबंधन उपकरण।
ट्रांसलामिनार और जाइलम-सिस्टमिक मूवमेंट के साथ तेजी से आगे बढ़ता है।
azoxystrobin और difenoconazole का एक मजबूत संयोजन होता है ।
निवारक, प्रणालीगत और उपचारात्मक गतिविधि प्रदान करता है।

 कीमत की बात करें तो 200ml का पैक बाजार में आपको  950 se 1000 रुपए के बीच में मिल जाता है और 1 लीटर का पैक लगभग 3800 से ₹3900 के बीच में मिल जाता है क्षेत्र के अनुसार  इसकी कीमत कम ज्यादा हो सकती है

बात करें प्रति एकड़ खर्च के बारे में तो  950 से ₹1000 के बीच में इसका प्रति एकड़ खर्च आता है इसका 200ml का पैक 1 एकड़ के लिए काफी होता है

तो यही थी दोस्तों सिजेंटा कंपनी के एमिस्टार टॉप फंगीसाइड के बारे में जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और पोस्ट को शेयर जरूर करें

No comments:
Write comment